नई दिल्ली (नेहा): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अपने ही देश में मुहिम छेड़ रखी है। ट्रंप के एजेंट्स अमेरिका में रहने वाले लोगों की वैधता की जांच कर रहे हैं। हालांकि, इसी बीच मिनियापोलिस से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां ट्रंप के एजेंट ने अमेरिकी महिला पर गोली चला दी है।
इस घटना में महिला की मौत हो गई। ये घटना दक्षिण मिनियापोलिस की है। मृतक महिला की पहचान 37 वर्षीय रेनी निकोल गुड के रूप में हुई है। यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एजेंट ने कार आगे बढ़ाने पर महिला को मौत के घाट उतार दिया।


