नई दिल्ली (नेहा): बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को शुक्रवार को अमेरिका में विरोध का सामना करना पड़ गया। यूएन महासभा के चौथे दिन अपने संबोधन के लिए पहुंचे यूनुस के विरोध में यूएन के बाहर जमकर नारे लगे।
दरअसल, प्रदर्शनकारी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए और यूमुन गो बैक तथा यूनुस पाकिस्तान की के नारे लगाए। इसके साथ ही विरोध कर रहे लोगों ने नोबल पुरस्कार विजेता पर पक्षपात तथा खराब शासन का भी आरोप लगाया। इस प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में साल 2024 में हुए जेन जी आनंदोलन के दौरान शेख हसीना की 15 साल से चली आ रही सत्ता को उखाड़ फेंका गया। इसके बाद पड़ोसी मुल्क में नई अंतरिम सरकार का गठन किया गया, जिसके मुखिया मोहम्मद यूनुस बनें। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ यूनुस ने यूएन में दूसरा भाषण दिया।
बांग्लादेश के चीफ मोहम्मद यूनुस पर प्रदर्शनकारियों ने पक्षपात और खराब शासन का आरोप लगाया है। इसके अलावा आरोप है कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों, खासकर के हिंदुओं पर हमलों की अनुमति दे देती है। तथा कुछ लोग इस हिंसा को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान मोहम्मद यूनुस ने कहा कि पिछले साल इस प्रतिष्ठित सभा में मैंने आपसे एक ऐसे देश की बात की थी जिसने हाल के दिनों में एक आंदलोन को देखा था। मैंने आपके साथ परिवर्तन की हमारी आकंक्षाओं को साझा किया। आज मैं आपको यहां बताने के लिए खड़ा हूं कि हम अब काफी आगे निकल चुके हैं।