नई दिल्ली (नेहा): अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का एलान कर दिया है। कमेटी ने एशिया कप के दौरान नजरअंदाज किए गए श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी है। दोनों टीमों के बीच चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये दोनों मैच लखनऊ में खेले जाएंगे। पहला मैच 16 सितंबर से 19 सितंबर के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 23 सितंबर से 26 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद वनडे मैचों की सीरीज होगी और इसके लिए अभी टीम का एलान नहीं हुआ है। ये तीन मैच 30 सितंबर, तीन अक्टूबर और पांच अक्टूबर को खेले जाएंगे।
अय्यर को यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। इस बात को लेकर सेलेक्शन कमेटी की जमकर आलोचना हुई थी। हालांकि, उसी दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि बीसीसीआई अय्यर को वनडे टीम के अगले कप्तान के तौर पर देख रही है और उन्हें इसके लिए तैयार करना चाह रही है। संभवतः इंडिया-ए की कप्तानी मिलना इसी क्रम में उठाया गया कदम है। इस टीम में विकेटकीपर ध्रुव जुरैल को भी जगह मिली है और उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दलीप ट्रॉफी में दमदार बल्लेबाजी करने वाले एन जगदीशन को भी टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी इस टीम में जगह मिली है।