नई दिल्ली (नेहा): भारत का नाम रोशन कर रहे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद वापस लौट आए हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिनों तक रहने के बाद शुभांशु एक्सिओम-4 मिशन के अपने तीन सहयोगी अंतरिक्षयात्रियों के साथ आज दोपहर 3:01 बजे प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट पर उतरे। शुभांशु को आईएसएस से धरती पर आने में लगभग साढ़े 22 घंटे लगे। स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान सोमवार को आईएसएस से अलग हुआ। अनडॉकिंग (आईएसएस से अंतरिक्षयान से अलग होने) की प्रक्रिया भारतीय समयानुसार शाम लगभग 4:45 बजे हुई।
स्पेसएक्स का कैप्सूल दक्षिणी कैलिफोर्निया तट पर पैराशूट के सहारे उतरा, जिसने कक्षा से 22 घंटे की यात्रा पूरी की। वापसी की उड़ान के साथ टेक्सास स्थित स्टार्टअप एक्सिओम स्पेस द्वारा स्पेसएक्स के सहयोग से आयोजित चौथा आईएसएस मिशन संपन्न हुआ। स्पेसएक्स-एक्सिओम के संयुक्त वेबकास्ट पर वापसी का लाइव प्रसारण किया गया। अंधेरे और हल्के कोहरे में इन्फ्रारेड कैमरों से दिखाई देने वाले दो पैराशूटों ने सैन डिएगो से उड़ान भरने से कुछ क्षण पहले कैप्सूल की अंतिम गति को लगभग 15 मील प्रति घंटे (24 किमी प्रति घंटा) तक धीमा कर दिया।
एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्षयात्री शुभांशु और तीन अन्य अंतरिक्षयात्री पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की, हंगरी के टिबोर कापू 26 जून को आइएसएस पर पहुंचे थे। इन अंतरिक्षयात्रियों ने आइएसएस से जुड़ने के बाद से लगभग 76 लाख मील की दूरी तय करते हुए पृथ्वी के चारों ओर लगभग 433 घंटे या 18 दिन तक 288 परिक्रमाएं कीं।