श्रीनगर (पायल): कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में राज्य जांच एजेंसी (SIA) द्वारा समन्वित छापेमारी करने की खबर सामने आई है। इसे लेकर अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि दक्षिण, उत्तर और मध्य कश्मीर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जो कि आगे भी जारी है।
यह तलाशी पुलिस स्टेशन CIK/SIA में एफआईआर संख्या 01/2025 के तहत दर्ज मामले के सिलसिले में की जा रही है। फिलहाल किसी गिरफ्तारी या बरामदगी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एसआईए का यह अभियान मामले की गहन जांच के तहत किया जा रहा है और अधिकारियों ने कहा है कि तलाशी पूरी होने के बाद ही और जानकारी साझा की जाएगी।