टोरंटो (नेहा): कनाडा के बर्फीले तूफान ने हाईवे को ऐसा खतरनाक ग्लासफ्लोर बना दिया कि गाड़ियां सड़क पर नहीं, मानो स्केटिंग रिंक पर फिसलती दिखीं। ब्रेक दबाने पर भी पहिए नहीं रुके, स्टीयरिंग पकड़ने पर भी गाड़ियां नहीं संभलीं और देखते ही देखते हाईवे पर दर्जनों वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। तेज बर्फबारी के बीच सड़क कड़ाके की ठंड में बर्फ से जम चुकी थी और इसी वजह से सड़क पर जरा-सी भी रफ्तार मौत जैसा जोखिम बन गई। कुछ कारें तो ऐसे फिसलकर आईं जैसे किसी ने धक्का मारकर स्लाइड पर छोड़ दी हों। दूर-दूर तक टकराई कारों की कतार, बर्फ में जमे पहिए और फंसे हुए लोगों का मंजर देख कोई भी सहम जाए।
कनाडा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में दिख रहा है कि लगातार बर्फबारी की वजह से हाईवे की सतह पूरी तरह सफेद चादर में ढक गई है। बर्फ इतनी सख्त और फिसलन से भरी है कि गाड़ी के टायर सड़क पर पकड़ ही नहीं बना पा रहे। जैसे ही कोई वाहन हाईवे पर पहुंच रहा है, वैसी ही उस पर से नियंत्रण हटता जा रहा है और गाड़ियां एक-एक कर एक-दूसरे से भिड़ती चली जा रही हैं। ब्रेक लगाने पर पहिए लॉक हो रहे हैं पर रुकने का नाम नहीं ले रहे। कई वाहन स्लो होने की कोशिश करते दिखे लेकिन फिसलन इतनी जबरदस्त थी कि कारें उछलकर दूसरी लेन में जा घुसीं।


