नई दिल्ली (नेहा): श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को शनिवार को स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण कोलंबो के राष्ट्रीय अस्पताल के आईसीयू (गहन चिकित्सा कक्ष) में भर्ती कराया गया है। 76 वर्षीय विक्रमसिंघे को सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में एक दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और अदालत ने उन्हें 26 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।
शुक्रवार देर रात को कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें मैगजीन रिमांड जेल भेजा गया। जेल प्रशासन के अनुसार, वहां उनकी ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर असामान्य पाए गए, जिसके चलते उन्हें जेल के अस्पताल में भर्ती किया गया।
जेल प्रवक्ता जगथ वीरसिंघे ने बताया कि इलाज के बावजूद जब शनिवार दोपहर तक तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें कोलंबो राष्ट्रीय अस्पताल भेजा गया। अस्पताल के निदेशक डॉ. रुकशन बेल्लाना के अनुसार, पहले उन्हें आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में रखा गया था, बाद में हालत गंभीर होने पर ICU में शिफ्ट कर दिया गया।