मुंबई (नेहा): भारतीय शेयर बाजारों में आज 9 जनवरी को लगातार पांचवें दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 605 अंक या 0.72 लुढ़ककर 83,576 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 193 अंक या 0.75 फीसदी का गोता लगाकर 25,683 के स्तर पर आ गया। इस पूरे कारोबारी हफ्ते सेंसेक्स में 2,186 अंक या करीब 2.5 फीसदी की गिरावट आई। वहीं निफ्टी भी पिछले 5 दिनों में करीब 2.5 फीसदी तक टूट गया। इसके चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू पिछले 5 दिनों में करीब 13 लाख करोड़ रुपये घट गई।
ब्रॉडर मार्केट भी शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी तक टूटकर बंद हुए। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट FMCG, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिली।


