नई दिल्ली (नेहा): अनलिस्टेड मार्केट को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट बदलता दिख रहा है। साल 2025 की शुरुआत से लगातार तेजी दिखा रहे कई अनलिस्टेड शेयर अब जून के उच्चतम स्तर से तेज गिरावट का सामना कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाल में आए कई आईपीओ (IPO) की लिस्टिंग उनके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से कम रही थी। इसके चलते निवेशक अब अनलिस्टेड मार्केट के भाव को लेकर सतर्क हो गए हैं।
मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MSEI) और मैट्रिक्स गैस रिन्यूएबल के अनलिस्टेड शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है। मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MSEI) के शेयर जून में 9 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो अब गिरकर 4.25 रुपये पर आ गया है। मैट्रिक्स गैस रिन्यूएबल का भाव भी आधा होकर 68 रुपये से 34 रुपये पर पहुंच गया है।
अपोलो ग्रीन एनर्जी में भी करीब 44% की गिरावट आई है और इसका भाव अब 200 से फिसलकर 112 रुपये हो गया। बीरा और ओयो के अनलिस्टेड शेयर भी जून की ऊंचाई से क्रमशः 16% और 14% नीचे आ गए। फार्मईजी, मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 11% से ज्यादा की गिरावट आई।