ढाका (नेहा): बांग्लादेश में रविवार को 4.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में था, हालांकि यह भारत की सीमा के बिल्कुल पास था। वहीं इस भूकंप की वजह से भारत के भी कई राज्यों की धरती हिल गई। इस भूकंप का सबसे ज्यादा असर मेघालय में देखने को मिला। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश से लगती मेघालय की सीमा के पास भारतीय समयानुसार सुबह 11.49 बजे भूकंप महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि मेघालय में किसी भी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। मेघायल के अलावा त्रिपुरा, असम और मिजोरम के भी कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।