दुबई (पायल): बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने WC मैच वेन्यू बदलने के मामले में ICC के फैसले के खिलाफ डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन कमिटी (DRC) में अपील की थी, पर DRC ने यह कहते हुए सुनवाई से मना कर दिया कि उसके पास ICC के फैसले में दखल देने का अधिकार नहीं है। अब हालात ऐसे बन गए हैं कि ICC बांग्लादेश को बाहर कर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने पर विचार कर रहा है। ऐसा लग रहा है कि BCB अपने फैसले में खुद ही फंस गई।
बता दें कि बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने मैच भारत से श्रीलंका में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था, जिसे आईसीसी बोर्ड ने 14-2 के बहुमत से खारिज कर दिया। आईसीसी के स्वतंत्र सुरक्षा आकलन में भारत में मैचों के लिए खतरे का स्तर ‘कम से मध्यम’ पाया गया और कोई विशिष्ट खतरा नहीं बताया गया। बीसीबी ने अपनी बात मनवाने के लिए आईसीसी की विवाद समाधान समिति (DRC) का दरवाजा खटखटाया, लेकिन समिति ने यह कहते हुए मामले को सुनने से इनकार कर दिया कि यह उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।


