टोरंटो (राघव): आपने कई बार जगहों के नाम किसी विवाद के चलते बदलते देखे होंगे। क्या कभी कॉफी का नाम किसी विवाद के चलते बदलते देखा? अब कनाडा में कॉफी का नाम बदलने की बात सामने आई है। कनाडा और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही देश भर में बढ़ती संख्या में कैफे कॉफी के नाम बदल रहे हैं। कनाडा के कॉफी शॉप में एस्प्रेसो शॉट और पानी से बनी कॉफी ‘अमेरिकानो’ को अब ‘कैनेडियानो’ के रूप में परोसा जा रहा है। साथ में ये भी मैसेज दिया जा रहा है कि… सॉरी ‘अमेरिकानो’ नहीं ‘कैनेडियानो’ कहें।