नई दिल्ली (नेहा): आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को आईएमएफ में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है। ये जानकारी आज यानी शुक्रवार को सरकारी नोटिफिकेशन से मिली है। उर्जित पटेल को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में तीन साल के लिए हायर किया गया है।
उर्जित पटेल पहले आरबीआई के गवर्नर रह चुके हैं। वे गवर्नर के रूप में साल 1992 से काम कर रहे थे। उर्जित पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर रहें। दिसंबर 2018 में उन्होंने आरबीआई के गवर्नर पद से इस्तीफा दिया था।
उर्जित पटेल के कार्यकाल में ही नोटबंदी का फैसला लिया गया था। वहीं उन्होंने 4 फीसदी महंगाई दर का लक्ष्य भी दिया था। इसका अर्थ था कि महंगाई दर 4 फीसदी से कम होनी चाहिए या 4 फीसदी रहनी चाहिए। इसके बाद से ही 4 फीसदी सीपीआई अपनाया गया।