कैनबरा (नेहा): बाली से ब्रिसबेन जा रही ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में अचानक टॉयलेट खराब हो गया। ऐसे में पैसेंजर्स को ना चाहते हुए भी बोतलों में पेशाब करनी पड़ी। इसकी वजह से पूरी फ्लाइट में टॉयलेट की बदबू आने लगी और सफर के आखिरी तीन घंटे यात्रियों के लिए किसी बुरे सपने की तरह बीते। वर्जिन ऑस्ट्रेलिया एअरलाइंस की फ्लाइट बोइंग 737 मैक्स 8 ने गुरुवार को इंडोनेशिया के बाली से उड़ान भरी। फ्लाइट ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन जा रही थी। हालांकि मेंटेनेंस न होने के कारण फ्लाइट का टॉयलेट जाम हो गया था।
पैसेंजर्स के अनुसार, उड़ान भरने से पहले ही पीछे के टॉयलेट काम नहीं कर रहे थे। वहीं, विमान उड़ने के 6 घंटे बाद बाकी सभी शौचालयों ने भी काम करना बंद कर दिया। ऐसे में सफल के आखिरी तीन घंटे यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गए। मजबूरन उन्हें बोतल में पेशाब करनी पड़ी। फ्लाइट में सफर करने वाले एक पैसेंजर ने बताया, “एक बूढ़ी महिला बहुत कोशिशों के बाद भी टॉयलेट नहीं रोक पाई और उसको सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा।” पैसेंजर के अनुसार,
आधी उड़ान के दौरान ही टॉयलेट खराब हो गए। लैंडिंग को तीन घंटे बचे थे। केबिन क्रू ने हमसे कहा कि आप बोतल या पहले से फुल टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्जिन ऑस्ट्रेलिया एअरलाइंस ने इस घटना पर माफी मांगते हुए केबिन क्रू मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय को अच्छी तरह से मैनेज किया। साथ ही एअरलाइन ने प्रभावित यात्रियों को फ्लाइट क्रेडिट देने का भी वादा किया है।