नई दिल्ली (नेहा): यूएई की धरती पर एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में कुलदीप यादव ने अपना जादू बिखेरा। यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कुलदीप विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए। कुलदीप की धुन पर यूएई के बल्लेबाज जमकर थिरकते हुए दिखाई दिए और पूरी टीम महज 57 रनों पर ढेर हो गई। चाइनामैन गेंदबाज ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 13 गेंदों में यूएई के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। कुलदीप ने महज 7 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले।
टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी यूएई की टीम 47 रनों के स्कोर पर 2 विकेट खोकर अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही थी। हालांकि, इसके बाद कप्तान सूर्या ने गेंद कुलदीप यादव के हाथों में थमाई और अगली कुछ बॉल में मैच की पूरी कहानी ही बदल गई। कुलदीप ने राहुल चोपड़ा को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने विपक्षी टीम के कैप्टन मुहम्मद वसीम को पवेलियन की राह दिखाई।