नई दिल्ली (नेहा): काफी लंबे समय से ‘नो एंट्री 2’ की खूब चर्चा हो रही है. स्टारकास्ट भी फाइनल हो गई थी। वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ एक साथ इस फिल्म में नजर आने वाले थे। हालांकि, अब ऐसा नहीं होने वाला है, क्योंकि दिलजीत अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।
दरअसल, इसके पीछे की वजह है दिलजीत के पास समय न होना। एक रिपोर्ट की मानें तो प्रोड्यूसर बोनी कपूर और डायरेक्टर अनीस बज्मी इसी साल अक्टूबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं। हालांकि, शूटिंग डेट दिलजीत के इंटरनेशन टूर से क्लैश हो रहा है।