वाशिंगटन (नेहा): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने सत्ता संभालने के बाद से ही इमीग्रेशन को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है। इसी क्रम में ट्रंप प्रशासन ने टेक्सास स्थित सैन्य अड्डे पर अमेरिका का सबसे बड़ा फेडरल माइग्रेंट डिटेंशन फेसिलिटी बनाने का प्लान तैयार किया है। यह ट्रंप के इमीग्रेशन एजेंडा को पूरा करने का सबसे ताजा उदाहरण है।
प्लान के मुताबिक, अगस्त के मध्य तक टेक्सास के एल पासो स्थित फोर्ट ब्लिस में 1000 माइग्रेंट्स को रखने की योजना बनाई गई है। आने वाले समय में इसे बढ़ाकर 5000 बेड का कर दिया जाएगा। पेंटागन के प्रवक्ता किंग्सले विल्सन ने बताया कि पूरा होने के बाद यह अमेरिका का सबसे बड़ा फेडरल डिटेंशन सेंटर होगा।
यह डिटेंशन सेंटर भले ही मिलिट्री बेस पर बनाया जा रहा हो, लेकिन माइग्रेंट्स की जिम्मेदारी अमेरिका का गृह विभाग ही निभाएगा। वहीं इंडियाना में भी 1000 बिस्तरों वाला एक डिटेंशन सेंटर खुलने वाला है। इसे स्पीडवे स्लैमर नाम दिया गया है।
डोनाल्ड ट्रंप के शासन में अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे इमीग्रेंट्स की गिरफ्तारियों में तेजी आई है। अवैध रूप से अमेरिका का बॉर्डर पार करने वाले लाखों प्रवासियों से कानूनी दर्जा तक छीन लिया गया है। ट्रंप ने ग्वांतानामो बे नौसैनिक अड्डे पर कई माइग्रेंट को भेजा है।
ट्रंप प्रशासन ने बॉर्डर पर एक्टिव ड्यूटी ट्रूप्स को भी डिप्लॉय किया है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को लेकर जबरदस्त कैम्पेन चलाया था और इसी के दम पर उन्हें जीत भी मिली थी। एक आंकड़े के मुताबिक, 27 जुलाई तक अमेरिका में 57 हजार अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है।