नई दिल्ली (नेहा): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों और फैसलों को लेकर चर्चाओं में छाए रहते है। उन्होंने हाल ही में भी ऐसा ही एक बयान दिया था जो सुर्खियों में बना रहा। ट्रंप ने पिछले कुछ दिनों में कई मौको पर यह दावा किया कि पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अब से भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा। लेकिन इसके बाद अब अचानक एक बार फिर ट्रंप के सुर बदले नजर आ रहे है। भारत और पीएम मोदी की जमकर तारीफ करने के बाद अब एक बार फिर ट्रंप ने भारत को धमकी दे डाली है। ट्रंप ने कहा है कि अगल भारत रूसी तेल का आयात बंद नहीं करता है और उसे और भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।
ट्रंप पहले ही रूसी तेल आयात करने को लेकर भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा चुके है, जिसके बाद भारतीय उत्पादों पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया। इसके बाद अब उन्होंने धमकी देते हुए इस टैरिफ दर को बढ़ाने की बात कही है। ट्रंप ने मीडिया बातचीत के दौरान पीएम मोदी की बात करते हुए कहा, उन्होंने मुझसे कहा है कि भारत, रूस से तेल नहीं खरीदेगा, लेकिन अगर वे ऐसा करते रहे, तो उन्हें भारी टैरिफ़ चुकाना पड़ेगा। इसके बाद जब ट्रंप से कहा गया कि भारत सरकार उनके और पीएम मोदी की बातचीत होने के दावों का खंडन कर रही है तो ट्रंप ने कहा, लेकिन अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं, तो वे भारी टैरिफ़ देना जारी रखेंगे, और वे ऐसा नहीं करना चाहते।