नई दिल्ली (नेहा): अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, कनाडा में प्रसारित एक एड फिल्म यानी विज्ञापन पर भड़क गए हैं। इसके बाद उन्होंने कनाडा के साथ जारी व्यापार वार्ता को खत्म करने की घोषणा की है। डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी।
ट्रंप ने रोनाल्ड रीगन फ़ाउंडेशन के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि कनाडा ने धोखाधड़ी से एक विज्ञापन का इस्तेमाल किया है। यह फर्जी है, जिसमें रोनाल्ड रीगन टैरिफ के बारे में नकारात्मक बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रंप ने बताया कि यह विज्ञापन 75,000,000 डॉलर का था। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडा ने जानबूझकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट और अन्य अदालतों के फैसलों में दखल देने के लिए ऐसा किया है।
ट्रंप ने पोस्ट में आगे लिखा कि टैरिफ अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कनाडा के व्यवहार को घिनौने बताते हुए उसके साथ जारी सभी व्यापारिक वार्ताएं रद्द करने की घोषणा की। कनाडा के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापार पर बातचीत फिर से पटरी पर लौटने लगी थी।


