नई दिल्ली (नेहा): यूके में तीन युवाओं ने सिक्ख समुदाय के दो लोगों पर नस्लीय हमला देखने को मिला है। उन्होंने बीच सड़क पर सिक्खों के साथ मारपीट की, जिस दौरान उनकी पगड़ी भी उतर गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह मामला यूके के वॉल्वरहैम्प्टन रेलवे स्टेशन के पास का बताया जा रहा है, जहां तीन युवकों ने अचानक सिक्खों को मारना शुरू कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। हालांकि, बाद में तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने इस घटना पर आपत्ति जताते हुए विदेश मंत्री एस.जयशंकर से यह मामला यूके सरकार के सामने उठाने की मांग की है।
सुखबीर बादल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मैं यूके में दो बुजुर्ग सिक्खों पर हुए इस भयानक हमले की सख्त निंदा करता हूं। इस दौरान एक सिक्ख की पगड़ी जबरन उतारी गई। सबका भला चाहने वाले सिक्ख समुदाय के खिलाफ इस तरह की नफरत भेदभाव पूर्ण मानसिकता को दर्शाती है।”
वहीं, यूके में इस मामले की जांच कर रही ब्रिटिश पुलिस ने भी इस तरह के बर्ताव पर चेतावनी जारी की है। पुलिस का कहना है, “इस तरह का व्यवहार हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया था, उनसे पूछताछ जारी है।”