अंकारा (नेहा): गाजा युद्ध के चलते तुर्की और इजरायल के रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अब तुर्की ने साफ ऐलान कर दिया है कि वह न तो इजरायली जहाजों को अपने पोर्ट पर उतरने देगा और न ही इजरायल की आधिकारिक उड़ानों को अपने एयरस्पेस से गुजरने देगा। तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान ने संसद में संबोधन करते हुए कहा, ‘हमने अपने पोर्ट्स इजरायली जहाजों के लिए बंद कर दिए हैं। तुर्की के जहाजों को भी इजरायली बंदरगाहों पर जाने की इजाजत नहीं है।
इसके अलावा, हथियार और गोला-बारूद लेकर आने वाले कंटेनर शिप्स को भी हमारे पोर्ट्स पर एंट्री नहीं मिलेगी। इसी तरह, ऐसे विमान भी हमारे एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।’ विदेश मंत्री की इस टिप्पणी के बाद तुर्की के एक राजनयिक सूत्र ने एएफपी को बताया कि यह रोक इजरायल की आधिकारिक उड़ानों और हथियार लेकर आने वाली फ्लाइट्स पर भी लागू है।
ये पहली बार नहीं है जब तुर्की ने इजरायल को झटका दिया है। पिछले साल नवंबर में तुर्की ने इजरायल के राष्ट्रपति के विमान को अपने एयरस्पेस से गुजरने की इजाजत नहीं दी थी, जिसके चलते उनकी COP29 जलवायु सम्मेलन की यात्रा रद्द हो गई थी। इसी साल मई में भी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बाकू दौरा रद्द करना पड़ा, क्योंकि अंकारा ने उन्हें ओवरफ्लाइट की इजाजत नहीं दी थी।