चंदौली (राघव ): जनपद में गुरुवार को दूसरे दिन भी गर्मी का पारा 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना रहा। चिलचिलाती धूप ने जहां जनमानस को बेहाल किया, वहीं दोपहर में गर्म हवा के झोंकों के आगे घर से निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर तीन बजे तक लोग लू के थपेड़ों से बेहाल रहे। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि हवाओं की दिशा बदलने से आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में क्रमिक वृद्धि होने के साथ तेज लू चलने की संभावना है।
दरअसल जनपद में बीते दिनों आसमान में बादल छाने और हल्की बारिश हाेने से तापमान में गिरावट आ गई थी। इससे आमजन को तेज धूप और लू के थपेड़ों से राहत मिल गई थी, लेकिन बीते छह दिनों से चिलचिलाती धूप ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है।
सुबह सूरज की किरणों के धरती पर आते ही लोग गर्मी से तिलमिला जा रहे हैं। दिन चढ़ने के साथ दोपहर में तापमान में वृद्धि होने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है। गुरुवार को चिलचिलाती धूप के कारण लोग पसीने से तरबतर हो गए। दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। इससे आम दिनों की अपेक्षा कस्बा बाजार में चहल पहल कम रही। गांव की गलियां और कस्बा, बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि शीतल पेय की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके राय ने कहा कि बढ़ते तापमान के बीच घर से बाहर निकलने पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। बराबर पानी का सेवन करने के साथ सिर पर गमछा रखकर ही घर से बाहर निकले।