वाशिंगटन (नेहा): अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की गई। इस बात की जानकारी मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी। उन्होंने मंगलवार को बताया कि अमेरिकी सैनिकों ने कैरिबियन सागर के दक्षिणी हिस्से में एक ड्रग-ले जाने वाले जहाज पर हमला किया है। यह जहाज वेनेजुएला से निकला था और इसे एक अपराधी गिरोह ‘ट्रेन डी अरागुआ’ चला रहा था। उन्होंने बताया कि इस हमले में 11 तस्कर मारे गए।
ट्रंप ने कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में हुआ और कोई अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि जहाज अमेरिका की ओर ड्रग्स लेकर जा रहा था। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो कोई भी अमेरिका में ड्रग्स लाने की कोशिश करेगा, उसे कड़ी सजा मिलेगी।