नई दिल्ली (नेहा): विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के विमंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। खिताबी मुकाबले में बेलारूस की सबालेंका ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में 6-3 7-6 (7-3) से मात देकर ट्रॉफी उठाई। इसी के साथ सबालेंका अपना खिताब बचाने में भी सफल रही हैं। वह पिछले साल भी फ्लेशिंग मिडोस पर जीत हासिल करने में सफल रही थीं। इसी के साथ इस खिलाड़ी ने महान टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स की बराबरी कर ली है। सेरेना ने भी यूएस ओपन के खिताब को बचाया था।
सबालेंका मौजूदा समय की शानदार टेनिस खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं। फिर भी वह इस साल शुरू के तीन ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सकी थीं। ये उनका इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। दो ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हार का दुख झेलने वाली सबालेंका ने जब ये खिताब जीता तो वह घुटने पर बैठकर भावुक हो गईं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें मेडिसन कीज ने मात दी थी तो वहीं फ्रेंच ओपन के फाइनल में अमेरिका की ही कोको गॉफ ने उन्हें शिकस्त झेलने पर मजबूर किया था। विंबलडन में वह ज्यादा आगे नहीं जा सकी थीं। सबालेंगा ने ईएसपीएन से बात करते हुए कहा, “दो फाइनल हारने के बाद जहां मैं अपने इमोशन पर कंट्रोल खो बैठी थी, वह चीज में यहां नहीं होने देना चाहती थी। कुछ ऐसे पल थे जहां मैंने सिर्फ चीजों को जाने दिया और शांत रही।”
ये अनिसिमोवा का दूसरा मेजर फाइनल था जिसमें वह इगा स्विएंटक जैसी दिग्गज खिलाड़ी को मात देकर आई थीं। अनिसिमोवा ने इगा को सेमीफाइनल में सीधे सेटों में 6-0,6-0 से मात दी थी। फाइनल में इस अमेरिकी खिलाड़ी ने सात डबल फॉल्ट किए। उन्होंने अपनी हार के लिए कहीं न कहीं आर्थर एशेज की फ्लड लाइट्स को भी जिम्मेदार ठहराया। हार के बाद इस खिलाड़ी ने कहा, “ये शानदार समर रहा। लगातार दो फाइनल हारना अच्छा तो है लेकिन काफी मुश्किल भी है। मैं आज अपने सपनों के लिए लड़ी नहीं।” इससे पहले अनिसिमोवा ने इस साल विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई थी जो उनका पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था। इस खिताबी मुकाबले में वह पोलैंड की स्विएंटेक से हार गई थीं।