नई दिल्ली (नेहा): ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मान बना लिया है। ख्वाजा ने शुक्रवार को अपने संन्यास का एलान किया और कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाने वाला एशेज टेस्ट उनके करियर का आखिरी मैच होगा।
ख्वाजा ने कहा कि वह वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर थे और उन्होंने नस्लीय रूढिवाद को तोड़ा था। देखना होगा कि एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में ख्वाजा को प्लेइंग-11 में जगह मिलती है कि नहीं। ख्वाजा ने कहा कि जो काम उन्होंने किया वो ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले मुस्लिम भी कर सकते हैं।


