नई दिल्ली (राघव): स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को साथ में विंबलडन 2025 के दौरान देखा गया। कई मशहूर हस्तियां भी नोवाक जोकोविच और एलेक्स डी मिनाउर के बीच हुए इस मुकाबले को देखने पहुंचे। बता दें कि मैच के बाद नोवाक जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। वहीं, इस दौरान विरुष्का के स्टाइलिश अंदाज ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इतना ही नहीं विराट ने इस मैच की झलक भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।
विंबलडन मैच में 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने पहला सेट 1-6 से हारने के बाद दर्शकों को चौंका दिया था। लेकिन, अगले तीन सेट 6-4, 6-4, 6-4 से जीतकर धमाकेदार कमबैक किया और अपने फैंस का दिल जीत लिया। वहीं, विराट कोहली ने सर्बियाई खिलाड़ी को उनकी जीत की बंधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘क्या मैच था। यह ग्लेडिएटर @djokernole के लिए हमेशा की तरह ही था।’ बता दें कि नोवाक जोकोविच ने विंबलडन के चौथे दौर में एलेक्स डि मिनोर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का मुकाबला फ्लावियो कोबोली से होगा। कमाल की बात यह है कि यह नोवाक जोकोविच की विंबलडन टूर्नामेंट में 101वीं जीत थी।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही अपनी लेटेस्ट फोटो की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। वे सेंटर कोर्ट स्टैंड में स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। इस दौरान विराट को क्लासी टेलर्ड टैन ब्राउन ब्लेजर में देखा गया, जिसे उन्होंने व्हाइट शर्ट और पैटर्न वाली ग्रे टाई के साथ स्टाइल किया। लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग ट्राउजर पहना हुआ था। वहीं एक्ट्रेस अनुष्का के खूबसूरत लुक की बात करें तो वह व्हाइट कलर के स्ट्रक्चर्ड ब्लेजर और मैचिंग टॉप में नजर आईं।