नई दिल्ली (नेहा): वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में मंगलवार, 22 जुलाई को इंडिया चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच मैच खेला जाएगा। इंडिया चैंपियंस की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं जबकि साउथ अफ्रीका की कमान दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को सौंपी गई है। साउथ अफ्रीका की बात की जाए तो उन्होंने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया की बात की जाए तो उनको अपना पहला मैच पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलना था लेकिन ये मुकाबला रद्द कर दिया गया। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया अपने इस टूर्नामेंट के अभियान की शुरुआत करेगी।
इंडिया चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच मुकाबला मंगलवार, 22 जुलाई को खेला जाएगा। ये मुकाबला काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम को 9 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस 8:30 बजे होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और उसकी वेबसाइट पर होगी।