ढाका (नेहा): बंगलदेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे और सलाहकार सजीब वाजेद ने बड़ा बयान दिया है। रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में वाजेद ने यूनुस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी से बैन नहीं हटाया गया तो आवामी लीग के समर्थक फरवरी में होने वाले आम चुनाव में गहरा असर डालेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि विरोध-प्रदर्शन आगे चालकर भारी हिंसा में भी बदल सकता है।
वाजेद का ये बयान ट्रिब्यूनल कोर्ट के फैसले से एक दिन पहले आया है। इस फैसले में हसीना को 2024 में हुए छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों पर घातक कार्रवाई के लिए दोषी ठहराया जा सकता है। वही हसीना ने मामले को राजनीति से प्रेरित है।
पिछले साल 15 जुलाई से 5 अगस्त के बीच हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान 1,400 लोग मारे गए और हजारों घायल हुए थे। इसमें से अधिकांश सुरक्षा बलों की गोलीबारी में मारे गए थे, जो 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद से बांग्लादेश में सबसे भीषण राजनीतिक हिंसा मानी जा रही है।
17 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाला बांग्लादेश दुनिया के सबसे बड़े टेक्सटाइल हब के रूप में जाना जाता है, जो दुनियाभर के प्रमुख ब्रांडों को कपड़े की आपूर्ति करता है। पिछले साल के विरोध प्रदर्शनों से इस उद्योग को भारी नुकसान पहुंचा था।


