नई दिल्ली (नेहा): उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इस समय चीन के दौरे पर हैं। चीन के बीजिंग में होने वाले सैन्य परेड में भी किम शामिल हुए। अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल है।दरअसल, पुतिन के बाद द्विपक्षीय वार्ता के बाद जैसे की किम वहां से निकले, उसके तुरंत बाद कोरियाई सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और किम द्वारा छुई गई हर वस्तु को अच्छी तरीके साफ किया। जैसे की इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोग हैरान होने लगे।
बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। विशेषज्ञों ने माना कि किम उन के सुरक्षाकर्मियों ने कुर्सी और टेबल पर चिपके हुए उनके डीएनए को हटाने की कोशिश कर रहे थे। इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है। बता दें कि चीन की यात्रा के दौरान बुधवार दक्षिण कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात हुई थी। इस दौरान किम जोंग ने चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग से भी मुलाकात की थी। दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद किम के कर्मचारी अचानक उस जगह पहुंचे जहां पर किम बैठे थे। उन्होंने हर उस हिस्से को साफ किया, जिसे किम ने छुआ था।
गौरतलब है कि कर्मचारियों ने कुर्सी-मेज-ग्लास समेत वहां पर मौजूद हर एक वस्तु को साफ किया। उन्होंने उन सभी चीजों को साफ किया जिसके किम जोंग उन के छूने का शक हो। कर्मचारियों ने कुर्सी के हत्थे, पीठ, साइड टेबल को अच्छे साफ किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो रूसी पत्रकार अलेक्जेंडर युनाशेव ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा कि बातचीत के बाद डीपीआरके प्रमुख के साथ आए कर्मचारियों ने किम की मौजूदगी के सभी निशानों को सावधानीपूर्वक मिटा दिया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कर्मचारी गिलास को भी अपने साथ लेकर चले गए। वहीं. उन्होंने कुर्सी के, गद्दी और फर्नीचर के उन सभी हिस्सों को साफ किया जिसको किम जोंग उन से टच किया था।