नई दिल्ली (नेहा): कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर है। जहां व्हाइट हाउस में उन्होने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कुछ हल्की-फुल्की हंसी मजाक भी देखने को मिला। इस दौरान इशारों-इशारों में ट्रंप ने कनाडा को लेकर अपनी मंशा भी जाहिर कर दी।
ट्रंप ने मजाक-मजाक में कार्नी से कहा कि कनाडा शायद अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है। इस पर कार्नी ने मुस्कराते हुए जवाब दिया। बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और कनाडा के बीच कुछ मतभेद जरूर रहे हैं, लेकिन वे उन्हें सुलझा लेंगे। उन्होंने कार्नी की शांत और मापी-तौली बातों की शैली की भी तारीफ करते हुए कहा कि मैं काफी क्रिएटिव हूं, लेकिन वो बहुत नपा-तुला बोलते हैं।