नई दिल्ली (नेहा): भारत और पाकिस्तान के बीच विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में खेले गए मुकाबले ने व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बना दिया। ICC के मुताबिक 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेले गए उस मैच को 2.84 करोड़ दर्शकों ने मिलकर 187 करोड़ मिनट तक देखा। यह मैच अब तक का सबसे ज्यादा देखा गया विमेंस इंटरनेशनल मुकाबला बन गया। ICC ने कहा, दर्शकों की संख्या के लिहाज से यह मैच सबसे शानदार था, लेकिन इसके अलावा भी वर्ल्ड कप के लीग-स्टेज के पहले हाफ में डिजिटल-टीवी प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड तोड़ संख्या देखने को मिली।
पहले 11 मैचों को टीवी पर 7.2 करोड़ दर्शकों ने देखा भारत-पाकिस्तान मुकाबला विमेंस वर्ल्ड कप कप इतिहास में लीग स्टेज पर टीवी व्यूअरशिप के मामले में भी सबसे ऊपर रहा। श्रीलंका, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के मैचों सहित पहले 11 मैचों को कुल मिलाकर 7.2 करोड़ दर्शकों ने देखा। यह 2022 वर्ल्ड कप की तुलना में 166% की वृद्धि है। इन मैचों को टोटल 630 करोड़ मिनट का वॉचटाइम मिला।
पहले 13 मैच को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 6 करोड़ व्यूअर्स मिले ICC और जियोहॉटस्टार की तरफ से जारी डेटा के अनुसार, टूर्नामेंट के पहले 13 मैच को 6 करोड़ व्यूअर्स मिल चुके हैं। यह 2022 एडिशन की तुलना में पांच गुना की वृद्धि है। पहले 13 मैच के दौरान कुल 700 करोड़ मिनट देखे गए। यह पिछले टूर्नामेंट की तुलना में 12 गुना ज्यादा है। ICC ने बताया, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले को जियोहॉटस्टार पर एक समय पर एक साथ 48 लाख लोग देख रहे थे। यह भी विमेंस क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है।