वैंकूवर (पायल): कनाडा के शहर ब्रैम्पटन की नगर परिषद (नगर पालिका) ने नवंबर 1984 में एक प्रस्ताव पारित किया था कि भारत की राजधानी दिल्ली और अन्य शहरों में हुए सिख नरसंहार के विरोध में हर साल इस सप्ताह को सिख नरसंहार के नाम से मनाया जाएगा। इस दौरान नगर परिषद की इमारतों पर लगे झंडे आधे झुके रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, एक नवंबर से परिषद भवनों पर लगे झंडों को आज सातवें दिन झुकाया गया। बेशक इन बुरे दिनों को भारत में दंगे कहा जाता है, लेकिन सिटी काउंसिल ने इसके लिए सिख नरसंहार शब्द का इस्तेमाल किया है। बता दे कि ऐसे प्रस्ताव कनाडा की कुछ अन्य नगर परिषदों द्वारा भी पारित किये गये हैं।


