नई दिल्ली (नेहा): उत्तरी दिल्ली के आजाद मार्केट के पास शुक्रवार देर रात को बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच गया। बिल्डिंग के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर सूटकेस और तीरपाल की दुकानें थीं। वहीं पा में ही मेट्रो के निर्माण का कार्य चल रहा है। जानकारी के मुताबिक रात 2 बजे बिल्डिंग गिरी है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह हादसा आजाद मार्केट के पास पुल मिठाई पर हुआ है।
दुकान के नीचे खड़ा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। राहत बचाव कर रही दमकल कर्मियों की टीम ने 46 वर्षीय एक व्यक्ति को घायल हालत में निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल की पहचान मनोज के रूप में हुई है जो कि यूपी का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस, फायर बिग्रेड,एंबुलेंस एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।