नई दिल्ली (नेहा): हरियाणा से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनें 1 सितंबर को रद्द रहेंगी। पंजाब में आई बाढ़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने ये फैसला लिया है। ये ट्रेनें जम्मू से चलकर हरियाणा और पंजाब होते हुए राजस्थान और गुजरात तक जाती हैं। ट्रेनें रद्द होने से गुरुग्राम, रेवाड़ी, हिसार, सिरसा सहित जम्मू, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, जम्मू मंडल में हो रही भारी वर्षा के कारण कठुआ–माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे रेल यातायात बाधित हुआ है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सुधार होने पर सेवाएं बहाल की जाएंगी।
14661 – बाड़मेर-जम्मूतवी
14662 – जम्मूतवी-बाड़मेर
14803 – भगत की कोठी-जम्मूतवी
14804 – जम्मूतवी-भगत की कोठी
12413 – अजमेर-जम्मूतवी
12414 – जम्मूतवी-अजमेर
19224 – जम्मूतवी-साबरमती
19223 – साबरमती-जम्मूतवी
19108 – उधमपुर-भावनगर टर्मिनस (एमसीटीएम)
19028 – जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस