नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह 126 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक दिल्ली से 49 डोमेस्टिक फ्लाइट्स और दिल्ली आने वाली 77 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। हालांकि सोमवार जैसा घना कोहरा नहीं था, लेकिन सोमवार को देरी और कैंसिलेशन का असर ऑपरेशन पर पड़ा। इसके अलावा, आज की कम विजिबिलिटी का भी कुछ असर पड़ा है।
सोमवार को 228 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं, जिनमें 131 बाहर जाने वाली और 97 अंदर आने वाली थीं। इसके अलावा, पांच फ्लाइट्स को दूसरे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट ने दोपहर में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “फ्लाइट्स अब बिना रुके चल रही हैं, लेकिन सुबह की देरी का कुछ असर जारी रह सकता है।” उन्होंने फ्लाइट्स की सही स्थिति के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी। इससे पहले, सुबह की पोस्ट में कहा गया था कि फ्लाइट्स का ऑपरेशन बेहतर हो रहा है, हालांकि कुछ जाने और आने वाली फ्लाइट्स में रुकावट आ सकती है।


