गोरखपुर (नेहा): सेना में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर चौरीचौरा के अनिल यादव ने दो युवकों से कुल 13 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों की शिकायत पर एम्स थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फर्जी भर्ती पत्र और झूठे वादों के सहारे अनिल दो साल तक युवकों को भ्रमित करता रहा। अंततः जब उसने पैसा लौटाने से मना कर दिया, तो मामला पुलिस तक पहुंचा। एम्स क्षेत्र के जगदीशपुर में रहने वाले महिपाल ने तहरीर में लिखा है कि चौरी चौरा के टेल्हनापार में रहने वाले अनिल यादव उर्फ पप्पू ने असम राइफल्स में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।फर्जी भर्ती दस्तावेज दिखाकर चार अप्रैल 2022 से 23 अगस्त 2023 के बीच तीन लाख रुपये नकद और तीन लाख रुपये आनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से वसूले।
महिपाल के अलावा उसके दोस्त पिपराइच के बेला में रहने वाले रहमत अली भी ठगी का शिकार बना। अनिल यादव ने उसी तरह फर्जी कागज़ दिखाकर रहमत से 7,74,400 रुपये आनलाइन ट्रांजेक्शन के ज़रिए ऐंठ लिए। रहमत के पास भी सारे ट्रांजेक्शन के साक्ष्य मौजूद हैं। लंबे समय तक इंतज़ार के बाद भी नौकरी नहीं मिली, तो दोनों पीड़ितों ने अपने रुपये वापस मांगना शुरू कर दिया।अनिल यादव ने दो वर्षों तक जल्द नियुक्ति पत्र देने का झांसा दिया। लेकिन हाल ही में उसने साफ कह दिया कि “तुम्हारा कोई पैसा नहीं जानता, पैसा भूल जाओ”। इसके बाद दोनों युवकों ने एम्स थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।