खगड़िया (राघव): बिहार के खगड़िया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर घर के बाहर सो रहे एक किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के अलौली थाना क्षेत्र के जोगिया गांव का है। मृतक किशोर की पहचान जोगिया पंचायत के वार्ड संख्या 17 निवासी मोहम्मद मुस्तफा के पुत्र मोहम्मद बादशाह (15 वर्षीय) के रूप में हुई है। वह नौवीं कक्षा में पढ़ता था। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार रात बादशाह अपने घर के दरवाजे पर सोया हुआ था। देर रात बाइक सवार बदमाश वहां पर आए और बादशाह को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि बादशाह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह अपने 2 भाइयों और 3 बहनों में सबसे छोटा था।