कानपुर (नेहा): उत्तर प्रदेश के मेरठ, आगरा और कानपुर के स्कूलों को ईमेल पर धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। ईमेल में बदमाशों ने स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी है। धमकी वाले मेल में लिखा गया है कि आपके बच्चों को मरना ही होगा। इस ईमेल के मिलने के बाद जिलों में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में स्कूलों को धमकी दिए जाने को लेकर पुलिस भी अलर्ट है। जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता और फायर सर्विस की टीमें अलर्ट मोड में हैं। देश के 159 स्कूलों को इस प्रकार का ईमेल आया है।
ईमेल में हिंसक भाषा के प्रयोग के जरिए डर पैदा करने की कोशिश की गई है। देश भर के 159 स्कूलों को भेजे गए मेल में लिखा गया है कि हैलो, मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने स्कूल की बिल्डिंग में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। आगे लिखा गया कि विस्फोटक काफी कुशलता से रखे गए हैं और कोई भी जिंदा नहीं बचेगा। ईमेल मिलते ही स्कूलों में हड़कंप जैसी स्थिति बन गई।
स्कूलों को ईमेल मंगलवार दोपहर को आया। स्कूलों की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर इस प्रकार का मेल देखकर प्रबंधन सकते में आ गया। पुलिस को सूचना दी गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने सावधानी बरतते हुए स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। पुलिस मेल कहां से आया है, इसकी जांच कर रही है। यह भी जांच हो रही है कि इस मेल को भेजने वाला कौन है।