नई दिल्ली (नेहा): त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब ट्रेनों में यात्रियों की भाड़ उमड़ रही है। इनकी सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने सहरसा से दो विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, पहली स्पेशल ट्रेन संख्या 02521 सहरसा-नई दिल्ली के बीच 1 नवंबर को सहरसा से रवाना होगी. यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा और गोरखपुर होते हुए नई दिल्ली तक का सफर तय करेगी.
वहीं दूसरी स्पेशल ट्रेन संख्या 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार टर्मिनल (नई दिल्ली) के बीच 2 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन रविवार दोपहर 4:30 बजे पूर्णिया कोर्ट से रवाना होगी. इसके बाद यह बनमनखी, मुरलीगंज, दौरम मधेपुरा, सहरसा जंक्शन, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर और बरेली होते हुए आनंद विहार स्टेशन तक पहुंचेगी।
इस संबंध में रेलवे का कहना है कि दीपावली और छठ पर्व के बाद भारी संख्या में लोगों का परदेश जाना शुरू हो गया है। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ पर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस विशेष ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। इन विशेष ट्रेनों के संचालन से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी और उन्हें भीड़ से राहत मिलेगी।
रेलवे की तरफ से यात्रियों से अपील की है कि वह समय से पहले टिकट बुक कर सुरक्षित यात्रा का आनंद लें। बता दें कि इस त्योहीर सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से रोजाना स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों का सफर आसान हो सके।


