ऊना (नेहा): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब टाहलीवाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को देसी कट्टों (पिस्तौल) के साथ गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी तब हुई जब पुलिस को सोशल मीडिया पर एक वीडियो से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करनी पड़ी। आराेपी युवकाें की पहचान अरमान राणा (22 ) निवासी गांव मानूवाल, डाकघर नंगल खुर्द, तहसील हरोली और दिशान्त राणा निवासी टाहलीवाल के रूप में की गई है।