जैसलमेर (नेहा): राजस्थान के जैसलमेर में सवारियों से भरी बस में आग लग गई। हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के वक्त बस में सवार थे 50 से ज्यादा लोग सवार थे। 16 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. आग लगने के बाद कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा घटनास्थल पहुंचे और राहत और बचाव कार्यों का लिया जायजा। इसके साथ ही पीड़ितों के परिवार से की मुलाकात की। पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है। मृतकों के परिवार वालों के लिए 2-2 लाख की मदद और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा का ऐलान किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी तभी दोपहर करीब 3 बजे थईयात गांव के पास उसके पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। हालांकि ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और बस पलक झपकते ही आग के गोले में तब्दील हो गई।