नई दिल्ली (नेहा): टीवी और फिल्मों की दुनिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। छोटे पर्दे से लेकर फिल्मी परदे तक अपनी छाप छोड़ने वाली 32 वर्षीय पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर अली अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका शव कराची स्थित फ्लैट से सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि उनकी मौत करीब दो हफ्ते पहले ही हो चुकी थी और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
कराची के इत्तेहाद कमर्शियल इलाके के एक फ्लैट में रहने वाली हुमैरा की मौत की पुष्टि 8 जुलाई को पुलिस ने की। डीआईजी सैयद असद रजा के अनुसार, जब पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की, तो पुलिस ने जबरन ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। अंदर अभिनेत्री का शव था – इतनी बुरी हालत में कि पहचान मुश्किल थी। ‘जलाईबी’ फिल्म और रियलिटी शो ‘तमाशा घर’ (जो भारत के ‘बिग बॉस’ जैसा है) से पहचान पाने वाली हुमैरा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थीं। बताया जाता है कि वे पिछले सात सालों से अकेले ही कराची के उस अपार्टमेंट में रह रही थीं।
पुलिस का फिलहाल मानना है कि मौत स्वाभाविक हो सकती है, लेकिन मामले की फोरेंसिक जांच जारी है। शव को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेजा गया, जहां डॉ. सुमैय्या की देखरेख में पोस्टमार्टम हुआ। डॉक्टर ने बताया कि शव लगभग डिकम्पोज़ की आखिरी स्टेज में था। हुमैरा की मौत की खबर से पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है। जहां एक ओर प्रशंसक सदमे में हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कयास लगाने से बचने की अपील की है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस दुखद अंत के पीछे सच्चाई क्या थी।