उत्तरकाशी (नेहा): उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हुआ है। गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में आज बादल फटने से एक नाले में अचानक बाढ़ आ गई। नाले का पानी और मलबा इतनी तेज़ी से नीचे की ओर आया कि कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता हो गए हैं।