नई दिल्ली (नेहा): अफगानिस्तान में बुधवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस बार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी नुकसान या जनहानि की जानकारी नहीं मिली है।
यह इस महीने का चौथा भूकंप है, जिससे साफ है कि अफगानिस्तान एक भूकंपीय रूप से बेहद संवेदनशील क्षेत्र बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि भूकंप की सूचना मिलते ही लोग घरों से बाहर भाग निकले