गया (नेहा): गया जिला मुख्यालय से 104 किलोमीटर डुमरिया प्रखंड के बोधि थाना के गोटीबांध गांव में गुरुवार की दोपहर बाद अचानक अप्रिय सूचना पहुंची। गोटीबांध गांव के पिता-पुत्र समेत छह लोगों की मौत छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार भाटापारा जिले की निपनिया तहसील के ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात एंड स्टील संयंत्र में डस्ट सेटलिंग चैंबर में हुई। दुर्घटना में छह श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गर्म राख और डस्ट से यह श्रमिक बुरी तरह जल गए थे। दुर्घटना में पांच श्रमिकों गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है। सूचना आने के बाद गांव में मातम छा गया। मृतक और घायल के परिवार के सदस्य गोटीबांध में थे। वह सूचना के बाद परिवार और गांव में कोहराम मच गया।


