नई दिल्ली (नेहा): एक फिल्म भले ही 2-3 घंटे की होती है, लेकिन इसे बनाने में मेकर्स को करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसी तरह कुछ गानों पर भी काफी खर्च हो जाता है। कई बार तो फिल्मों से ज्यादा बजट तो गाने में लग जाता है। कभी जितने करोड़ में मूवी बन जाती थी, आज उससे दोगुने पैसे में गाना बनाया जा रहा है। आज से 10 साल पहले भी एक गाना आया था जो 7 करोड़ रुपये में बना था। 4 मिनट 47 सेकंड का सुपरहिट गाना बनाने में मेकर्स के पसीने छूट गए थे। सिर्फ 2 लोगों के साथ शूटिंग करने में ही 7 करोड़ का बजट लग गया था। इसका खुलासा फराह खान ने किया है।
फराह खान इन दिनों अपना यूट्यूब चैनल पर फूड व्लॉग्स के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। कई सेलेब्स के घर में टेस्टी खाना बनाने के बाद अब फराह दिल्ली बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर के घर गईं। मजेदार बात करने के बाद अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी ने बताया कि वे अभी आइसलैंड गए थे, जहां उन्होंने गेरुआ गाना शूट किया था। माधुरी ने बताया कि उन्होंने जब सर्च किया कि आइसलैंड में कौन सा हिंदी सॉन्ग शूट हुआ है तो सिर्फ फराह का गाना ही दिखाई दे रहा था।