इंदौर (नेहा): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी का मामला गंभीर होता जा रहा है। अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 150 से अधिक लोग बीमार बताए जा रहे हैं। मुख्य जल आपूर्ति लाइन में लीकेज के कारण सीवरेज का पानी मिलने से सैकड़ों लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो गए हैं। सरकार के खिलाफ लोगों के भारी आक्रोश के बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की वजह से फैले संक्रमण ने गंभीर रूप ले लिया है। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। स्थिति का जायजा लेने के साथ ही सीएम ने अस्पताल जाकर मरीजों सें मुलाकात की और उनका हाल जाना। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। लगातार हो रही मौत की वजह से लोगों में सरकार को लेकर भारी आक्रोश है।

