नई दिल्ली (पायल): बॉलीवुड में बिग बजट फिल्मों का बोलबाला खूब रहता है। दर्शक भी ये देखकर उत्साहित हो जाते हैं कि शायद ये फिल्म बड़े पर्दे पर आ रही है तो कमाल हो ही जाएगा। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि ये चलन आज या कल से नहीं बल्कि 70 और 80 के दशक से चल रहा है कि बड़ी फिल्म के साथ बड़ा बजट और बड़े सितारे आते तो हैं लेकिन हर बार वो फिल्म हिट हो जाए, ऐसा भला कैसे हो सकता है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक ऐसी ही फिल्म है, जिस पर पानी की तरह पैसा बहाया गया लेकिन वो फिल्म महाफ्लॉप हो गई। हालांकि फिल्म के गाने जरूर हिट रहे।
1980 में आई इस फिल्म का नाम था शान (Shaan)। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा कई बड़े सितारे थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ उस दशक के सुपरस्टार सुनील दत्त, शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर, परवीन बॉबी, राखी गुलजार, बिंदिया गोस्वामी, जॉनी वाकर और कुल भूषण खरबंदा थे। फिल्म में कुलभूषण खरबंदा ने शाकाल का किरदार निभाया था। हां हां, वही शाकाल का किरदार जिसको देखकर आजकल इंटरनेट आप लोगों के चेहरे पर मुस्कान आती है या यूं कह सकते हैं कि उन तस्वीरों का इस्तेमाल मीम्स में करते हैं।
इस फिल्म को रमेश सिप्पी ने बनाया था। शोले के बाद ये उनकी वो फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन थे और उम्मीद थी कि भई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दहशत तो जरूर मचाएगी और हो सकता है कि शोले जैसा मैजिक दोबारा हो जाए, पर उम्मीदों पर पानी फिरना किसे कहते हैं ये फिल्म की रिलीज ने बता दिया था।


