करनाल (नेहा): हरियाणा के करनाल जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक आठ महीने की बच्ची के साथ उसके रिश्ते में लगने वाले चाचा द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
स्वजनों का आरोप है कि आरोपित बच्ची के पिता के ताऊ का लड़का है। पहले भी उसने इस बच्ची की बड़ी बहन के साथ भी गलत काम किया था।
समाज के डर से स्वजनों ने इस बारे में किसी को नहीं बताया था, लेकिन आरोपित फिर भी नहीं माना और आठ महीने की बच्ची के साथ गलत काम कर दिया।
वहीं, सदर थाना प्रभारी तरसेम कांबोज ने बताया कि बच्ची के स्वजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपित को फिलहाल हिरासत में लिया हुआ है। उससे पूछताछ की जा रही है।