नई दिल्ली (पायल): नए साल के दस्तक देने के साथ ही देश के करीब 1.19 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो जाएगा, जिसके बाद 1 जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने की उम्मीद है। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा ‘फिटमेंट फैक्टर’ को लेकर है, जो कर्मचारियों की किस्मत बदल सकता है।
फिटमेंट फैक्टर वह फॉर्मूला है जिससे कर्मचारियों की पुरानी बेसिक सैलरी को गुणा करके नई Basic Pay तय की जाती है। जानकारी मुताबिक अगर सरकार 8वें वेतन आयोग में 2.15 का फिटमेंट फैक्टर तय करती है, तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में सीधे 115% का उछाल आएगा।


